Breaking News

जानिए क्या होता है न्यूरोक्राइन ट्यूमर जिससे पीड़ित थे इरफान खान, जानें लक्षण ओर कारण

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान एक साल से भी अधिक समय से न्यूरॉडेंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे और पूरी हिम्मत के साथ इस बीमारी से बाहर आ रहे थे। आइए जानते हैं कि कोलन इंफेक्शन व न्यूरोक्राइन ट्यूमर बीमारी क्या है, इसके लक्षण व कारण..



1. एंडोक्राइन सिस्टम क्या होता है?

शरीर का एंडोक्राइन सिस्टम यानी अंत:स्त्रावी बॉडी सेल्स से बना होता है, जो हार्मोन्स पैदा करता है। यह हार्मोन्स कैमिकल सत्व (सबस्टांस) होते हैं, जो रक्तवाहिनियों के जरिए प्रवाह करते हैं। इससे शरीर के अन्य अंगों को कार्य करने में मदद मिलती है।

2. न्यूरोक्राइन ट्यूमर क्या होता है?

न्यूरोक्राइन ट्यूमर शरीर में मौजूद सेल्स का वो भाग है जो धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगता है। यह शरीर के उन हिस्सों में बनता है, जहां हार्मोन्स बनते व रिलीज होते हैं। जिन सेल्स में ट्यूमर पैदा होता है वो हार्मोन्स बनाने वाले एंडोक्राइन व नर्व सेल्स का कॉम्बीनेशन होते हैं।
इरफान खान ने अपने ट्वीट में लिखा था, "न्यूरो का मतलब सिर्फ दिमागी नसों से नहीं है। न्यूरोक्राइन सेल्स पूरे शरीर में पाए जाते हैं, जैसे- फेफड़ों में, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट जिसमें पेट व आंत भी आते हैं। न्यूरोएंडोक्राइन सेल्स हमारे शरीर में कई तरह के काम करते हैं, जैसे शरीर में हवा और खून के बहाव को फेफड़ों के जरिए बनाए रखना आदि।

3. तीन तरह के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर

-फियोक्रोमोसाइटोमा
-मेर्केल सेल कैंसर
-न्यूरोएंडोक्राइन कार्सिनोमा

4. बीमारी की बड़ी वजह

-आनुवांशिक
-कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र
-ज्यादा धूप में रहना
-धूम्रपान

No comments