इरफान खान ने इस तरह की अपनी अंतिम यात्रा, देखिये तस्वीर
इरफान खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. 2018 में फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज़ के आसपास उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें एक रेयर बीमारी है. बीतते समय के साथ पता चला कि उस बीमारी की नाम न्यूरोएडोक्राइन ट्यूमर यानी एक किस्म का कैंसर. इलाज कराने के लिए लंदन गए. कई कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी के बाद वो 2019 में वापस इंडिया लौटे. अब काम पर लौटने का समय था. काम शुरू हुआ. फिर खत्म हुआ. फिल्म रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी थी कि कोरोना ने दस्तक दे दिया।
कुछ-एक दिनों तक थिएटर्स में चलने के बाद देखभर में लॉकडाउन हो गया. किसे पता था कि वो इरफान का जादू बड़े परदे पर आखिरी बार देख रहे हैं. अचानक 28 अप्रैल को खबर आती है कि इरफान को कोलन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. हालत नाज़ुक हैं. अगले दिन वो शांत हो गए. अपनी मां की मौत के ठीक चौथे दिन. वर्सोवा कब्रिस्तान में कुछ चुनिंदा लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कुछ-एक दिनों तक थिएटर्स में चलने के बाद देखभर में लॉकडाउन हो गया. किसे पता था कि वो इरफान का जादू बड़े परदे पर आखिरी बार देख रहे हैं. अचानक 28 अप्रैल को खबर आती है कि इरफान को कोलन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. हालत नाज़ुक हैं. अगले दिन वो शांत हो गए. अपनी मां की मौत के ठीक चौथे दिन. वर्सोवा कब्रिस्तान में कुछ चुनिंदा लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments