Breaking News

सलमान खान की ये तीन फिल्में आज तक नही हो पाई रिलीज, अगर रिलीज हो जाती तो...

सलमान खान बॉलीवुड का एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो हिट फिल्मों की गारंटी है। फिल्में ही नहीं, अब तो छोटे पर्दे पर भी सलमान टीआरपी का सोर्स बन चुके हैं। अपनी पहली फिल्म से लेकर आज तक सलमान खान ने जाने कितनी ही हिट फिल्में दी हैं। हर साल इनके फैंस इनकी फिल्मों की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। सलमान के बड़े से बड़े फैंस को भी ये नहीं मालूम है।

कि उनकी कई फिल्में ऐसी भी हैं जो आज तक रिलीज़ नहीं हुई हैं।
आज इन्हीं फिल्मों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।

1. रण क्षेत्र

सलमान और भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से फैंस के दिलों में इतनी जगह बना ली थी कि फैंस इनको फिर से एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो उठे। फैंस को उस वक्त खुशी मिली भी थी जब खबर आई कि सलमान और भाग्यश्री दोनों ही फिर से साथ दिखेंगे फिल्म रणक्षेत्र में।

लेकिन फैंस का दिल उस समय टूट गया जब भाग्यश्री ने शादी कर ली।
फिल्म को पहले आगे बढ़ा दिया गया और फिर आखिरकार बंद करक दिया गया।

2. दिल है तुम्हारा

इस फिल्म में सलमान खान के साथ सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री भी नज़र आने वाले थे।

इस फिल्म को राजकुमार संतोषी बना रहे थे। फिल्म का पहला शेड्यूल शूट भी हो चुका था। लेकिन इस दौरान राजकुमार संतोषी को बॉबी देओल की फिल्म बरसात के लिए साइन कर लिया गया। पहले ये फिल्म शेखर कपूर बना रहे थे।
राजकुमार संतोषी के छोड़ जाने के बाद सलमान की ये फिल्म भी बंद हो गई।

3. ऐ मेरे दोस्त

ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और सलमान के अलावा इसमें करिश्मा कपूर, दिव्या भारती और उनके भाई अरबाज़ खान भी थे। फिल्म के लिए गाना भी शूट कर लिया गया था। लेकिन फिर इस फिल्म की शूटिंग रुक गई और आखिरकार फिल्म बंद हो गई। इस फिल्म के लिए शूट हुए गाने को आखिरकार 1996 में आई सलमान की फिल्म मझधार में इस्तेमाल किया गया।

No comments