Breaking News

लॉकडाउन में रोमांस करते नजर आए करीना-सैफ, वायरल हो रही हैं फ़ोटो

देशभर में लॉकडाउन ने हर किसी की रफ्तार को रोक दिया है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपने हस्बैंड सैफ अली खान  के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं । 


करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर गार्डन में लेटे अपनी और सैफ की पिक्चर शेयर की है । करीना और सैफ बेफिक्री के साथ लॉन एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। 

इन पिक्चर्स में मिस्टर एंड मिसेज खान फुर्सत में नजर आ रहे हैं । पहली फोटो में करीना लेटी हुई है और सैफ किताब के साथ दिख रहे हैं। दूसरी फोटो में करीना उठ कर बैठ गई है, जबकि सैफ उसी पोज में लेटे हुए हैं ।

करीना और सैफ की पिक्चर्स को काफी पसंद किया जा रहा है । लॉक डाउन में ये स्टार्स काफी फ्री है और यही वजह है कि करीना आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव है। वो कभी सैफ का छुपा हुआ हुनर ऑडियंस के सामने शेयर करती है, तो कभी लॉक डाउन में तैमूर क्या कर रहे हैं ,ये ऑडियंस को बताती है ।

No comments