आसमान में उड़ने वाला हवाई जहाज और समुद्री जहाज बरमूडा ट्रायंगल पर आते ही हो जाता है गायब, जानिए रहस्य
दुनिया के तमाम साइंटिस्ट अपनी-अपनी पूरी कोशिश कर चुके लेकिन बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य आज की दुनिया के लिए एक राज है, न जाने ऐसी कौन सी चीज है जिसकी वजह से आसमान में उड़ने वाला हवाई जहाज और समुंदर में चलने वाला समुद्री जहाज इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरते ही गायब हो जाते है
फ्लोरिडा का मियामी बीच, पुएर्तो रिको और बरमूडा द्वीप को मिलाकर बनता है बरमूडा ट्रायंगल इसका क्षेत्रफल करीब 4,40000 मिल में बटा हुआ है
1945 में एक अमरीकी प्लेन बरमूडा ट्रायंगल पर से गुजरता है और गायब हो जाता है, फिर 13 अलग अलग लोगों से भरे हुए 5 प्लेन एक साथ उड़ान भरते है और एक साथ बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरते ही गायब हो जाते है, फिर उन्हें ढूंढने अमेरिकी नौसेना का स्पेशल जहाज मरीन प्लाई बोर्ड इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरता है और वह भी गायब हो जाता है, इस जहांज की खास बात यह थी कि यह जहाज समुंदर में तैर भी सकता है और आसमान में उड़ भी सकता है लेकिन यह भी गायब हो जाता है, और फिर बाद में दुनिया को बरमूडा ट्रायंगल के बारे में पता चलता है ।
इस घटना के बाद और इस घटना के पहले कहीं जहाज इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजर चुके हैं लेकिन एक भी जहाज आज तक नहीं मिला ।
22 साल पहले, जर्मन एयरफोर्स का प्लेन या फिर 1918 में यू एस एस का 306 मुसाफिर वाला प्लेन या फिर 1972 में इस हजार टन वाला जहाज ऐसे कई बड़े और छोटे हवाई जहाज और समुद्री जहाज इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरे हैं, लेकिन आज तक इंसानों की लाश छोड़िए किसी भी जहाज का मलबा तक नहीं मिला है ।
दुनिया की खोज मैं निकले वाले कोलंबस ने अपनी किताब में इस बरमूडा ट्रायंगल का जिक्र किया है, उन्होंने अपनी किताब में कहा था इस जगह पर आकर उनके जहाज का कंपास खराब हो गया था जिसका जिक्र कई गायब होने वाले समुद्री जहाजों ने गायब होने से पहले अपने संदेश में दिया था ।
फ्लोरिडा का मियामी बीच, पुएर्तो रिको और बरमूडा द्वीप को मिलाकर बनता है बरमूडा ट्रायंगल इसका क्षेत्रफल करीब 4,40000 मिल में बटा हुआ है
1945 में एक अमरीकी प्लेन बरमूडा ट्रायंगल पर से गुजरता है और गायब हो जाता है, फिर 13 अलग अलग लोगों से भरे हुए 5 प्लेन एक साथ उड़ान भरते है और एक साथ बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरते ही गायब हो जाते है, फिर उन्हें ढूंढने अमेरिकी नौसेना का स्पेशल जहाज मरीन प्लाई बोर्ड इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरता है और वह भी गायब हो जाता है, इस जहांज की खास बात यह थी कि यह जहाज समुंदर में तैर भी सकता है और आसमान में उड़ भी सकता है लेकिन यह भी गायब हो जाता है, और फिर बाद में दुनिया को बरमूडा ट्रायंगल के बारे में पता चलता है ।
इस घटना के बाद और इस घटना के पहले कहीं जहाज इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजर चुके हैं लेकिन एक भी जहाज आज तक नहीं मिला ।
22 साल पहले, जर्मन एयरफोर्स का प्लेन या फिर 1918 में यू एस एस का 306 मुसाफिर वाला प्लेन या फिर 1972 में इस हजार टन वाला जहाज ऐसे कई बड़े और छोटे हवाई जहाज और समुद्री जहाज इस बरमूडा ट्रायंगल के ऊपर से गुजरे हैं, लेकिन आज तक इंसानों की लाश छोड़िए किसी भी जहाज का मलबा तक नहीं मिला है ।
दुनिया की खोज मैं निकले वाले कोलंबस ने अपनी किताब में इस बरमूडा ट्रायंगल का जिक्र किया है, उन्होंने अपनी किताब में कहा था इस जगह पर आकर उनके जहाज का कंपास खराब हो गया था जिसका जिक्र कई गायब होने वाले समुद्री जहाजों ने गायब होने से पहले अपने संदेश में दिया था ।
Post Comment
No comments