Breaking News

पप्पू एक बार टीवी पर न्यूज़ देख रहा था जिसमें लाठीचार्ज....

आज कल के लोगों की जिंदगी बहुत ज्यादा व्यस्त हो गई है जिसके कारण वह खुलकर नहीं जी पाते हैं ना ही खुलकर हंस पाते हैं लेकिन हम आपको हंसाने के लिए तीन ऐसे चुटकुले सुनाने जा रहे हैं जिनको सुनकर आप हंस पड़ेंगे और आपका मुरझाया हुआ चेहरा खिल उठेगा

  1. पप्पू एक समोसे की दुकान पर जाता है वहां जाकर वह दुकानदार से कहता है कि मुझे आठ समोसे दे दो तो दुकानदार पप्पू से कहता है कि हथेली में पैक करके दूं जवाब में पप्पू दुकानदार से कहता है कि नहीं पेनड्राइव लाया हूं इसमें समोसे नाम का फोल्डर बना और उसमें डाल कर दे।

  2. पप्पू ने एक बार टीवी पर न्यूज़ देख रहा था जिसमें लाठीचार्ज की खबर चल रही थी तो पप्पू ने अपनी मम्मी से जाकर पूछा कि मम्मी पुलिस लाठी चार्ज करती है तो चार्जर नोकिया का लगाती है या सैमसंग का।

  3. लड़कियां परीक्षा में 97% लाने पर भी कहती है तीन नंबर और दे देता तो क्या चला जाता और लड़के 38% बनने पर कहते हैं कि कुछ भी कहो नंबर देने वाला देवता था।

  4. पप्पू से एक बार टीचर क्लास रूम में पूछती है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क होता है पप्पू टीचर के इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहता है कि कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राईवर सोया तो सबका टिकट कट जाएगा

No comments