आज से शुरू हो गई इन राशिफल वाले जातकों की जिंदगी की नई शुरुआत दाम्पत्य जीवन में भी रहेगी खुशहाली
मेष :- दोस्तों आपके कार्यस्थल का माहौल भी आपके फेवर में रहता है और रोजगार की प्राप्ति भी होती है और आपका व्यवसाय की यात्रा में सफल योग बने रहते हैं। परिवार वालों का सहयोग और प्यार भी प्राप्त होता है यह मित्र से मदद मिलती है और ऑफिस के आपके काम बहुत आसानी से हो जाते हैं माता-पिता का साथ भी मिलता है। दांपत्य सूत्र में मधुरता बनी रहती है आपके कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है।
कर्क -
आज के दिन परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं होगी। बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। आपके आस पास यदि कुछ ऐसा हो रहा है जिसे आप अनदेखा कर रहे हैं तो अपनी आँखें खोलें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और आपका नुकसान हो सकता है। अपने वातावरण के प्रति सचेत रहें। अपने परिवार से अपनी कोई बात न छुपायें नहीं तो उन्हें किसी और से पता चलेगा तो ठेस पहुंचेगी।
मिथुन- आज के दिन किसी से विवादास्पद बातें करने से बचना होगा नहीं तो आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है, जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे. ऑफिशियल कार्यों को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं. वहीं करियर में आपको नयी जिम्मेदारियाँ भी मिलेंगी. व्यापार से जुड़े लोगों को इससे संबंधित कुछ नयी राह मिल सकती है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से आंखों से संबंधित कोई समस्या रहने वाली है, अगर आप अधिक देर लैपटॉप व फोन चलाते है तो थोड़े-थोड़े समय उपरांत आंखों को ठंडे पानी से धोतें रहें. वैवाहिक जीवन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने की आशंकाएं बनी हुई है।
No comments