भारत मे 12,000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ सकता है आंकड़ा
देश में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से जकड़ रहा है।कोरोना वायरस से देशभर में लोगों की जान जाने और संक्रमण के केस मिलने जारी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1182 नए मामले सामने आए हैं।
इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 जिले चिन्हित कर लिए हैं, जो हॉटस्पॉट या रेड जोन एरिया हैं। इनमें 123 जिलों को महामारी से गंभीर रूप से ग्रसित और 47 जिलों को क्लस्टर के रूप में घोषित किया है। वहीं, कोरोनावायरस के केस वाले 207 अन्य जिलों पर भी सरकार की निगाह है, हालांकि, इन्हें हॉटस्पॉट घोषित नहीं किया गया। यहां अफसरों को क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि इन्हें हॉटस्पॉट बनने से रोका जा सके।
इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 170 जिले चिन्हित कर लिए हैं, जो हॉटस्पॉट या रेड जोन एरिया हैं। इनमें 123 जिलों को महामारी से गंभीर रूप से ग्रसित और 47 जिलों को क्लस्टर के रूप में घोषित किया है। वहीं, कोरोनावायरस के केस वाले 207 अन्य जिलों पर भी सरकार की निगाह है, हालांकि, इन्हें हॉटस्पॉट घोषित नहीं किया गया। यहां अफसरों को क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान लागू करने के लिए कहा गया है, ताकि इन्हें हॉटस्पॉट बनने से रोका जा सके।
इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों को गाइडलाइन जारी की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सेकेट्री की अध्यक्षता में सभी राज्यों के चीफ सेकेट्री, डीजीपी व अन्य प्रमुख अधिकारियों से मीटिंग में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट से जुड़ी बातें बताई गईं।
मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि देश के सभी जिलों को हॉटस्पॉट जिले, नॉन हॉटस्पॉट जिले और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। जिलों को बताया गया है कि वह कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए उनके लक्षण के आधार पर कोविड डेडिकेटेड अस्पताल, सेंटर बनाएं।
No comments