Breaking News

दिल्ली के शाहीन बाग को लेकर महिलाओं ने किया बड़ा ऐलान

नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च याने रविवार के दिन जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. लेकिन शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सरकार से साफ कह दिया है कि जनता कर्फ्यू के दौरान भी उनका विरोध प्रदर्शन चालू रहेगा।

महिलाओं के अनुसार उनको कोरोना वायरस से ज्यादा नागरिकता कानून से खतरा है. और इसीलिए वो अपनी आजादी के लिए संघर्ष जारी रखेंगी. हालांकि वो अपनी स्वास्थ का पूरा ख्याल रखेंगी।

प्रदर्शनकारी महिला शबीना बेगम के अनुसार सरकार कई तरीकों से उनके आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश करती आ रही है. अब कोरोना वायरस के बहाने उनके आंदोलन को कमजोर किया जा रहा है।


इसलिए उनोन्हे कहा कि सभी प्रदर्शकारी महिला स्वास्थ के प्रति पूरी सतर्कता रखते हुए नागरिकता कानून का विरोध करेंगी. और उनके लिए कोरोना वायरस और नागरिकता कानून दोनों पर जीत बेहद जरुरी है।


No comments