Breaking News

मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी इस ओपनर की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

आईपीएल 2020 सीजन का इंतजार हर किसी को है। हर कोई नए शेड्यूल के जारी होने के इंतजार में है। 29 मार्च से आईपीएल न हो पाने से आईपीएल की हर टीम दुःखी है। लेकिन मुंबई-इंडियंस की टीम में इस समय एक बड़ी खुशी आयी है।

14 मार्च को मुंबई-इंडियंस ने अपने सोशल-मीडिया अकाउंट के जरिए अपने टीम के एक खिलाड़ी के बाप बनने की खुशखबरी बताई। बच्चे का फोटो शेयर करते हुए मुंबई-इंडियंस ने लिखा कि नए सदस्य का मुंबई-इंडियंस की फैमिली में स्वागत है।

आपको बता दें इस खिलाड़ी का नाम सौरभ तिवारी है। सौरभ एक ओपनिंग-बल्लेबाज है और वह कई बार मुंबई-इंडियंस की टीम से ओपनिंग-बल्लेबाजी करते है।

आपको बता दें सौरभ तिवारी झारखंड के खिलाड़ी है और भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके है।

No comments