Breaking News

शादी करने से पहले जरूर देख लें लड़की की ये अंग, वरना..

शादी जिंदगी की किताब में लिखने जा रहा एक नया अध्याय होता है | लेकिन कई बार कुछ लोगो की जिंदगी में शादी एक बर्बादी का रूप ले लेती है | आज हम आपको कुछ बातो के बारे में बताने जा रहे है ।


यदि आप विवाह के लिए लड़की देखने जा रहे है तो लड़की की अँगुलियों पर जरूर ध्यान दे ।समुद्रशास्त्र में बताया गया है कि लड़की के दाम्पत्य जीवन का राज उसकी अँगुलियों में छिपा होता है | आज आपको इसी से जुडी कुछ जानकारियां देने जा रहे है ।

यदि आपकी होने वाली पत्नी की अंगुलियां गोल और लम्बी है तो ये एक शुभ संकेत है | ऐसी अँगुलियों वाली लड़कियां अपने पति के जीवन में सौभाग्य लाती है | ये जिस भी किसी के जीवन में कदम रखती है, उसकी किस्मत चमका देती है  ।इनकादाम्पत्य जीवन बहुत ही सुखमय बीतता है ।

यदि आपकी भावी पत्नी की अंगुलियां चिकनी और गांठरहित है तो ये बहुत ही अच्छा है | समुद्रशास्त्र के अनुसार ऐसी अँगुलियों वाली लड़की के दाम्पत्य जीवन में कभी भी लड़ाई झगड़े नहीं होते | इनके जीवन में दुःख की कोई जगह नहीं होती है ।

No comments