हाइट में लंबी लेकिन उम्र में राजपाल यादव से 9 साल छोटी है उनकी खूबसूरत पत्नी
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. और राजपाल यादव अब 49 साल के हो चुके हैं इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्में में इन्होंने कॉमेडी रोल किया है. दर्शक भी इन्हें कॉमेडी रोल में देखना पसंद करते हैं. राजपाल यादव के बारे में तो आप शायद जानते होंगे मगर इनके पत्नी के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे तो आइए जानें आज राजपाल यादव के पत्नी के बारे में।
राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी फैमिली को लाइमलाइट से काफी दूर रखते हैं इन्होंने साल 2003 में राधा यादव से शादी किया है. और राधा उनसे 9 साल छोटी है लेकिन राधा राजपाल यादव से हाइट में उनसे लंबी है।
अभिनेता राजपाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका हाइट 5 फिट 2 इंच का है और उनके पत्नी का हाइट 5 फिट 3 इंच का है. राजपाल यादव ने कहा था कि लोग उन्हें कहते हैं कि उनकी पत्नी उनसे काफी लंबी है मगर उनका कहना है कि उनकी पत्नी ज्यादा लंबी नहीं है बस 1 इंच ही लंबी है उनसे।
आपको बता दें इन दोनों की मुलाकात कनाडा में हुई थी जब राजपाल यादव फिल्म द हीरो की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे और राजपाल यादव के एक फ्रेंड ने राधा से उनको मिलाया था. दोनों कनाडा के एक कॉफी शॉप में मिले थे और इसके बाद बातचीत करते करते दोनों में नजदीकियां बढ़ गई, और साल 2003 में दोनों ने शादी कर लिया।
No comments