Breaking News

भारत के खिलाफ अपने जीवन के डेब्यू ODI मैच में ही मैन ऑफ द मैच बने दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर

जीत का हीरो बनने के बाद जेमीसन (Kyle Jamieson) ने कहा, 'यह बिलकुल सपने जैसा है. आप इन क्षणों के बारे में सपना देखते हुए बड़े होते हो. पहली कैप हासिल कर प्रभावित करने की उम्मीद करना. पहले स्कोर में कुछ स्कोर जोड़ने में मदद करने के बाद अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप को रोकने में भूमिका निभाना सुखद रहा. इसके अलावा श्रृंखला जीतना सबसे अहम रहा।



टेलर के साथ 51 गेंद में 76 रन की भागीदारी के बारे में बात करते हुए जेमीसन ने कहा, 'पहले हम 50 ओवर खेलने की कोशिश कर रहे थे. हमारे पास काफी समय था और इससे चीजें सरल कर दीं.' उन्होंने कहा, '50 ओवर तक खेलने में मेरी भूमिका यह थी कि मुझे रॉस को स्ट्राइक पर रखना था और हम अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहे।



जेमीसन (Kyle Jamieson) ने पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट लिया और फिर नवदीप सैनी को बोल्ड किया जो रवींद्र जडेजा के साथ भारतीय पारी के अंत में टीम को बचाने में जुटे थे. जेमीसन ने कहा, 'पहला विकेट रन बनाने से ज्यादा विशेष था. मुझे लगता है कि छक्का जड़ना बोनस की तरह रहा. मेरी भूमिका गेंदबाजी करके विकेट लेने और रनों को रोकने की है. पहला विकेट हासिल करना सचमुच काफी विशेष था, लेकिन मुझे लगता है कि शिद्दत से अपनी भूमिका निभाना मेरे लिये विशेष है।



बता दें ऑकलैंड वनडे में तेज गेंदबाज जेमीसन (Kyle Jamieson) ने लगभग विराट कोहली का भी विकेट ले लिया था, लेकिन वो अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका बैठे, हालांकि ये काफी मुश्किल था. भारतीय पारी के 7वें ओवर में जेमीसन ने विराट कोहली को काफी तंग किया. उन्होंने उनके सामने मेडन ओवर फेंका और इसी ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने जेमीसन की ओर गेंद मारी, जिसे उन्होंने लगभग लपक ही लिया था. जेमीसन ने जिस तरह का प्रदर्शन अपने डेब्यू मैच में किया, उसे देख यही लगता है कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. बता दें जेमीसन का कद 6 फीट 8 इंच है

No comments