Breaking News

Jio और BSNL होली पर देगा शानदार ऑफर्स, ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले

होली से पहले Jio और BSNL ने अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर पेश किया. दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स को होली गिफ्ट के तौर पर कुछ नए प्लान्स को लॉन्च किया है. बता दें कि Jio ने यह ऑफर्स उन यूजर्स के लिए पेश किया है जिनके पास जियो फोन है तो वहीं BSNL ने अपने कुछ प्लान्स की वैधता में वृद्धि की है. तो आइए जानते है आखिर ऑफर क्या है? और क्या यूजर्स इन ऑफरों से खुश होंगे।

Jio फोन यूजर्स का एक लोकप्रिय प्लान हुआ करता था 49 रुपए वाला जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वेलिडिटी मिलती थी लेकिन Jio ने इस प्लान कि कीमत बढ़ा कर 75 रुपए कर दिया है. तो अब Jio ने 49 रुपए वाला प्लान फिर से Jio फोन यूजर्स के लिए पेश किया है लेकिन इसमें यूजर को 14 दिन की ही वैलिडिटी दी जाएगी. इसके साथ इस प्लान में 2 जीबी डाटा, 250 मिनट आईयूसी कॉल्स, तथा 25 मैसेज मिलेंगे।

इसके अलावा Jio ने एक नया प्लान 69 रुपए का निकाला है जिसमें आपको 14 दिनों की वेलीडिटी के साथ 7जीबी डाटा, 250 मिनट आइयूसी कॉल्स, और 25 मैसेज मिलेंगे।

BSNL ने एक नया प्लान पेश किया है 1999 का जिसमे यूजर को 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. यह ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च तक ही वेलिड है।

71 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
BSNL ने 1999 में एक नया प्लान पेश किया था जिसमें यूजर्स को 71 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. यूजर्स के लिए यह ऑफर 15 फरवरी तक ही वेलिड थी लेकिन इस ऑफर का लुप्त अब आप 29 फरवरी तक उठा पाएंगे. बता दें कि ये दोनों ऑफर BSNL ने कैरल में रह रहे लोगों के लिए पेश किया है।

No comments