Breaking News

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड कर दिया ये कारनामा

इन दिनों पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है. इस सीरीज़ का दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम ने एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।


पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी 131 ओवर में 3 विकेट खोकर 555 रन पर घोषित की. इस दौरान पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों ने शतक बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पांचवा मौका है जब पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने एक पारी में 4 या उससे अधिक शतक बनाएं हैं।


पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 135, बाबर आज़म ने 100, आबिद अली ने 174 और अ​ज़हर अली ने 118 रन बनाए. विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम के 4 बल्लेबाजों ने तीसरी पारी में शतक बनाए हैं. पाकिस्तान की टीम ऐसा करने वाली विश्व के पहली टीम बन गई है।


पाकिस्तान की तरफ से एक पारी में 4 या उससे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड 5 बार बना है. इस मामले में उसने भारत समेत कई टीमों को पछाड़ दिया है. वहीं टेस्ट में टॉप आर्डर के 4 बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने के भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

No comments