Breaking News

खुलासा: दूसरे वनडे मैच में इन तीन गलतियों की वजह से हारी भारतीय टीम

दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए थे भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के द्वारा बनाए गए इस लक्ष्य को बनाने में असमर्थ रही है। भारत की टीम 251 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से गंवा चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से चार बड़ी गलतियां देखने को मिली है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।


1. टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके मनीष पांडे को वनडे में भी मौका देना चाहिए था। इस वनडे सीरीज में कप्तान कोहली ने केदार जाधव को मौका दिया। जिन्होंने पहले मैच में 26 और इस मैच में सिर्फ 9 रन बनाएं इसके अलावा उन्हें गेंदबाज के रूप में भी उपयोग नही किया।

2. इस टीम में केएल राहुल और विराट कोहली सबसे अनुभवी बल्लेबाज है लेकिन दोनो में से कोई भी बल्लेबाज अंत तक बल्लेबाजी करता नजर नही आया।

3. एक बार फिर भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल सफल गेंदबाज साबित हुए लेकिन फिर कप्तान विराट कोहली ने चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को साथ मे मौका नही दिया।

No comments