क्या आप जानते हैं चींटियों के बारे में ये रहस्य, कहीं आप चींटी को मारते तो नही
हमारे घरों के आसपास या घर में चीटियां बिल बना लेती है या घर का राशन उठाकर अपने बिल में ले जाने लगती है तो हम ऐसे में उन्हें मारने के लिए जहर का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में हम उन्हें जानबूझकर मारते हैं जिसकी वजह से हम पाप के भागीदार बन जाते हैं, यदि चीटियां जाने अनजाने में हमारे पैरों के नीचे आकर मरती है तो उसका पाप ना के बराबर होता है, जबकि यदि कोई व्यक्ति चीटियों को जानबूझकर मारता है।
तो वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों पर पाप का साया होता है, इसलिए चींटी मारने से पहले हर व्यक्ति को जरूर पता होना चाहिए की चीटियों को मारना पाप होता है, आपको बता दें चीटियां हमारे घर में शुभ होते हैं, लेकिन यह चीटियां भी कई प्रकार की होती है, तो चलिए बताते हैं आपको कौन सी चीटियां शुभ मानी जाती हैं।
शास्त्रों के अनुसार अगर घर में काली चींटी है तो उनको मारने के बजाय उन्हें कुछ खिलाना चाहिए, ऐसे में आप उन्हें मीठा या रोटी के टुकड़े खिला सकते हैं, ऐसा करने से बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं|।
भूरी चीटियां बहुत शुभ मानी जाती हैं, यदि यह आपके घर में हैं तो आपके घर में सुख शांति बनी रहती और लड़ाई घर में कभी नहीं होती, इन चीटियों को भी आप शक्कर गुड या दाने खिला सकते हैं, ऐसा कर आप पुण्य प्राप्त करेंगे|
No comments