जानिए चॉकलेट के बारे में रहस्य सबको देती है प्यार
वैलेंटाइन वीक में जहां गुलाब का प्यार बरसता है तो अगले दिन प्यार को परवान चढ़ाने के लिए " चाॅकलेट" को साथी माना जाता है।वैसे तो चाॅकलेट उस गाने को भी सार्थक करती है " रूठा है तो मना लेंगे--- बिगड़ा है तो बना लेंगे--- फिर भी न माने तो!!! गाने में खिलौने का जिक्र होता है लेकिन बदलते जमाने में खिलौनों की जगह चाॅकलेट ले चुकी है।
कंपनियां विशेष तो अब चाॅकलेट में भी दिल के आकार की आकृति को सजाकर अपने उत्पाद बेच रही हैं जो कि वेलेंटाइन वीक में खासा बड़ा आकर्षण बन चुका है।हर उम्र के लिए प्रिय होती है चाॅकलेट और अब तो आपसी मेलजोल या गिफ्ट लेनदेन में भी लोग मिठाई या पकवानों की जगह चाॅकलेट आदान-प्रदान को तरजीह देते हैं।रोज़ डे के अगले दिन चाॅकलेट डे का आना उन भावनाओं को प्रकट करता है जिसके अनुसार आपके प्यार की मिठास चाॅकलेट के स्वाद की तरह मीठी और कसक भरी हो।"
लव बर्ड्स" के लिए ये इतना सुलभ और शानदार तोहफा माना जाता है जो कि न तो उनकी जेब पर भारी पड़ता है और न ही उसको स्वीकार करने में आपस की कोई परेशानी होती है।इस चाॅकलेट डे पर आप भी अपने प्रिय को चाॅकलेट का तोहफा जरूर दें जिससे आपकी जिन्दगी में भी चाॅकलेट की मिठास जैसा प्यार हमेशा बना रहे।
कंपनियां विशेष तो अब चाॅकलेट में भी दिल के आकार की आकृति को सजाकर अपने उत्पाद बेच रही हैं जो कि वेलेंटाइन वीक में खासा बड़ा आकर्षण बन चुका है।हर उम्र के लिए प्रिय होती है चाॅकलेट और अब तो आपसी मेलजोल या गिफ्ट लेनदेन में भी लोग मिठाई या पकवानों की जगह चाॅकलेट आदान-प्रदान को तरजीह देते हैं।रोज़ डे के अगले दिन चाॅकलेट डे का आना उन भावनाओं को प्रकट करता है जिसके अनुसार आपके प्यार की मिठास चाॅकलेट के स्वाद की तरह मीठी और कसक भरी हो।"
लव बर्ड्स" के लिए ये इतना सुलभ और शानदार तोहफा माना जाता है जो कि न तो उनकी जेब पर भारी पड़ता है और न ही उसको स्वीकार करने में आपस की कोई परेशानी होती है।इस चाॅकलेट डे पर आप भी अपने प्रिय को चाॅकलेट का तोहफा जरूर दें जिससे आपकी जिन्दगी में भी चाॅकलेट की मिठास जैसा प्यार हमेशा बना रहे।
No comments