Breaking News

BJP VS AAP: दिल्ली में सरकार बनाने की पूरी कोशिश में bjp, जारी है मतदान

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गौरतलब है कि अमित शाह ने दिल्ली की गली गली में जाकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी रैलियों से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन को उत्साहित किया है। जिसकी बदौलत भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी को टक्कर देती नजर आ रही है। हालांकि दिल्ली में मतदान चल रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल से भाजपा के लिए बुरी खबर आई है।

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई की तरफ से नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में एक रैली आयोजित की गई थी। लेकिन पुलिस ने रैली को बीच में रोकते हुए दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ मुकुल रॉय और जयप्रकाश मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का तर्क है कि भाजपा नेताओं ने रैली से पहले प्रशासन से इजाजत नहीं ली। हालांकि नेता इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं।

प्राप्त खबर के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर फोन करके जायजा लिया है। हालांकि दिग्गज भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी सिर्फ आंदोलन को रोकने के लिए की गई थी। ऐसे में उन्हें जल्द ही छोड़ दिया जाएगा। गिरफ्तारी के वक्त कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में निरंकुश शासन शुरू कर दिया है, लेकिन बीजेपी को डराया नहीं जा सकता है।

No comments