Breaking News

जानिए कुछ विशेष सटीक जानकारी बजट 2020 के बारे में

वर्तमान सरकार द्वारा पेश बजट 2020 बिलकुल नए अंदाज में देखने को मिला है पहली बार सरकार ने सार्वभौमिक कल्याण हेतु ख़ासकर मध्यम मध्यम वर्गीय किसानों के लिए इतना बड़ा ऑफर पेश किया है। ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है की सरकार द्वारा किसी को निरास नहीं किया गया है अर्थात् 2020 में पेश यह बजट इनकम टैक्स भरने के दो रास्ते लेकर आया है जिससे अनगिनत लोगों को राहत मिलेगी।


देश में रोजगार आवंटन में थोड़ी ढील देते हुए इस बार इलेक्ट्रोनिक्स उद्योगों पर ध्यान केंद्रित किया गया है यदि उद्योग होंगे तो रोजगार के अवसर भी सामने होंगे इसलिए इस बार 35,600 करोड़ रूपये खर्च होंगे। बता दें की यदि स्लैब की बढौतरी के चलते यदि 2020 में पेश इनकम टेक्स निति को कोई अपनाता है तो उसे नवीन नियमों और शर्तों का भी पालन करना होगा. स्लैब से अभिप्राय 00,05,10,15,20,30 प्रतिशत में से टैक्स भरने के विकल्प से है।

अब मध्यम परिवारों को जिनकी सालाना इनकम 5 लाख रूपये से कम है उन्हें किसी प्रकार का आय कर नहीं देना पड़ेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा समाज के अन्य लोगों के बीच अपना गुजारा सरलता से कर पाएंगे। शिक्षा उच्च शिक्षण संस्थाओं में सुधार करते हुए आधुनिक दृष्टि कोण अपनाया जाएगा नई रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है।
निर्मला सितारमण वर्तमान वित्त मंत्री के अनुसार, अब अनेकों प्रकार की राहत जो आयकर की ओर से मिलती थी अब गिनी चुनी राहत अर्थात् पहले की तुलना में 30% दी जाएगी जिसके बारे में विस्तार से अब तक कुछ विशेष सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान सरकार के निरंतर प्रयासों से जीडीपी 48.7% है और हमारी अर्थव्यवस्था 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

No comments