Breaking News

इस बार दो दिन मनाई जाएगी वसंत पंचमी, जानिए वजह

जी हां दोस्तो हम आपको बता दें कि सहविद्या की देवी सरस्वती जी की पूजा का दिन बसंत पंचमी इस साल 29 जनवरी और 30 जनवरी दो दिन मनाई जाएगी। माघ शुक्ल पंचमी तिथि को वसंत पंचमी, श्रीपंचमी, सरस्वती पंचमी और कौमुदी व्रत आदि के नाम से जाना जाता है।

29 जनवरी को सुबह 10.45 बजे से पंचमी शुरू हो जाएगी और 30 जनवरी को दोपहर 1.20 बजे तक पंचमी तिथि रहेगी।  इस दिन पीले चावल और पीले वस्त्रों से माता सरस्वती की पूजा करने से उत्तम विद्या, बुद्धि प्राप्त होती है। बताया जाता है कि वसंत पंचमी के दिन आम की बौर देखना शुभ होता है। इस मौके पर सभी एक दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हैं।


आइये जानते हैं वसंत पंचमी पर शुभकामनाएं वाले संदेश
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार

दोस्तो कैसी लगी आपको ये जानकारी आप हमें कमेंट ओर फॉलो करके जरूर बताएं।

No comments