Breaking News

सैलानीयो के लिए यहाँ सूर्यास्त के समय होता है मौसम की निराली छटा एक बार जरूर देखें


01- सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इस बात पर बहस चल रही है कि ये तस्वीर असली है या नकली। हमने अपनी पड़ताल में मालूम किया है कि ये तस्वीर एकदम असली है। ये बेहद खूबसूरत नज़ारा आर्कटिक का है।


आर्कटिक में सूर्यास्त के समय सर्दियों के मौसम के दौरान ऐसा ही नज़ारा हर दिन दिखाई देता है। और ये नज़ारा लगभग 2 घंटों तक यूं ही बना रहता है। दुनियाभर के घुमक्कड़ इस नज़ारे को एक बार खुद अपनी आंखों से देखने के लिए आतुर हो रहे हैं। बता दें कि इस नज़ारे को अंग्रेजी में क्रिमसन स्काई कहते हैं।



02- ये बेहद खूबसूरत नज़ारा भी सूर्यास्त के समय का ही है। ये जगह है कनाडा का व्हाइट पॉइन्ट एनएस। इस जगह के बारे में कम ही लोग जानते थे। लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों के दिलों में इस जगह को पास से देखनेकी उत्सुकता बढ़ी है। दुनियाभर के घुमक्कड़ इस जगह पर शाम के समय का ये बेहद खूबसूरत नज़ारा लाइव अपनी आंखों से देखना चाहते हैं।



03- ये बेहद खूबसूरत नज़ारा अमेरिका के माउंट सेंट हेलेन्स का है। ये अमेरिका वे वॉशिंगटन राज्य में स्थित है। ये एक ज्वालामुखी है। आखिरी बार इसमें साल 2008 में विस्फोट हुआ था। हालांकि उस विस्फोट में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। आमतौर पर ये जगह साल भर इसी तरह के रंग-बिरंगे फूलों से ढकी रहती है और नेचर लविंग घुमक्कड़ों को ये जगह बेहद पसंद आती है।

No comments