ये हैं भारत की टॉप-3 माइलेज वाली बाइक जानिए
1. TVS SPORT
TVS Sport वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है. शानदार लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत इसे खास बनाती है. यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसमें 99.7 का इंजन दिया गया है और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 35,990 रुपये शुरू होती है और 53,940 रुपये तक जाती है।
2. BAJAJ PLATINA
प्लैटिना बजाज ऑटो का सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसे CT100 का प्रीमियम वर्जन भी कहा जा सकता है. प्लैटिना 8.6 Nm का टार्क पैदा करता है. प्लैटिना में DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो बेहतर फ्यूल और एयर का कम्बिनेशन बनाता है. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत (39,987 से 57,715 रुपये के बीच) है।
3. HERO HF DELUXE
हीरो की यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी मशहूर है. कंपनी इस बाइक को लेकर 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. बेहतर माइलेज के साथ-साथ इस कम कीमत इसे खास बनाती है. HERO HF DELUXE की दिल्ली में शुरुआती कीमत (एक्सशोरूम) 38,900 रुपये है. इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है।
दोस्तो इन माइलेज बाइक के बारे में आपका एक्सपीरियंस क्या कहता है एआप हमें कमेंट ओर फॉलो करके बताएं।
TVS Sport वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है. शानदार लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत इसे खास बनाती है. यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसमें 99.7 का इंजन दिया गया है और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 35,990 रुपये शुरू होती है और 53,940 रुपये तक जाती है।
2. BAJAJ PLATINA
प्लैटिना बजाज ऑटो का सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसे CT100 का प्रीमियम वर्जन भी कहा जा सकता है. प्लैटिना 8.6 Nm का टार्क पैदा करता है. प्लैटिना में DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो बेहतर फ्यूल और एयर का कम्बिनेशन बनाता है. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत (39,987 से 57,715 रुपये के बीच) है।
3. HERO HF DELUXE
हीरो की यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी मशहूर है. कंपनी इस बाइक को लेकर 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. बेहतर माइलेज के साथ-साथ इस कम कीमत इसे खास बनाती है. HERO HF DELUXE की दिल्ली में शुरुआती कीमत (एक्सशोरूम) 38,900 रुपये है. इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है।
No comments