ऐसी जीवन साथी अगर आपको भी मिल जाये तो बात बन जाये बॉलीवुड में इन कपल्स की हो रही जोरदार चर्चा
फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे है जो कम उम्र में ही रिलेशनशिप बना लेते है और जिसकी मोहब्बत सच्ची होती है वो शादी भी कर लेते है|ऐसे में बात की जाए 22 वर्षीय अभिनेता अभिषेक निगम के बारे में, जो इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ज़्यादा सुर्खियों में है|
किसी परी से कम नहीं है इस 22 वर्षीय अभिनेता की होने वाली पत्नी, 4 साल से है रिलेशनशिप में!
बता दें के अभिषेक टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता है जिन्होंने सीरियल रख्त से तख़्त तक में अकबर का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनायीं थी| ये उनके करियर का सबसे बेस्ट किरदार रहा था| इनके भाई सिद्धार्थ निगम भी पॉपुलर एक्टर है जो इन दिनों अलादीन नाम तो सुना होगा में मुख्य किरदार निभा रहे है।
अभिषेक पिछले काफी महीनो से एक्ट्रेस वैष्णवी राव को डेट कर रहे है जो सुंदरता में किसी परी से कम नहीं है| हाल ही में इस कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमे इन दोनों के बीच काफी नज़दीकियां नजर आयी|
4 साल से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है|बहुत जल्द दोनों शादी भी करने वाले है और दोनों ही फैमिली इस रिश्ते से खुश है| सिद्धार्थ और वैष्णवी हर त्यौहार को एक ही साथ सेलिब्रेट करते है|
No comments