अभी जारी हुई वनडे रैंकिंग में जाने इन भारतीय खिलाड़ीयो ने भारी ऊँची उड़ान
दोस्तो अभी हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान और श्रीलंक वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को अपडेट किया है. जिसमे कई बड़े उलटफेर हुए है. पाकिस्तान के खिलाडियों को अपडेट आईसीसी रैंकिंग में जमकर फायदा हुआ है|
मोहम्मद आमिर 7वें पायदान पर पहुंच गए है
आईसीसी की ताजा अपडेट रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को हुआ है. वह 6 स्थान की छलांग के साथ 7वें पायदान पर आ गए है. उनके मिचेल स्टार्क के बराबर 663 अंक हो गए है. हालांकि, दशमलव के आधार पर आमिर को ऊपर रखा गया है|
टॉप पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दबदबा बरक़रार है. वहीं भारत का अन्य कोई गेंदबाज टॉप-10 में मौजूद नहीं है. ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर है, तो वहीं कगिसो रबाडा 694 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है|
विराट कोहली 899 अंको के साथअभी भी टॉप पर है
विराट कोहली जहां 899 अंको के साथ टॉप पर है. वहीं रोहित शर्मा 871 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर-3 स्थान पर बरक़रार है\
चौथे स्थान पर फाफ डू प्लेसी है. वहीं पांचवे और छठे स्थान पर क्रमशः रॉस टेलर व केन विलयमसन है. 7वें नंबर पर डेविड वार्नर और 8वें स्थान पर जो रूट है. क्विंटन डी कॉक 9वें व इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जेसन रॉय 10वें स्थान पर है|
No comments