35 साल बाद मीडिया के सामने रूबरू हुईं सनी देओल की पत्नी जाने इतने दिन दूर रहने का कारण
बॉलीवुड:- करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज हो चुकी है। सनी देओल ने अपने बेटे की इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की। इस फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है।
फिल्म रिलीज होने से पहले जब फिल्म पल पल दिल के पास की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी देओल का पूरा परिवार देखा गया।
लेकिन स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी ने ध्यान खींचा तो वो थीं पूजा देओल। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पूजा देओल हैं कौन है। बता दें कि पूजा देओल कोई और नहीं बल्कि सनी देओल पत्नी हैं। बेटे करण की फिल्म देखने के लिए पूजा देओल भी स्पेशल स्क्रीनिंग में आईं।
पत्रकारों का ध्यान जैसे ही उन पर गया हर किसी ने उनकी फोटो खींचनी चाही। ये शायद ऐसा पहला मौका था जब पूजा देओल मीडिया के सामने नजर आईं। मीडिया के कैमरों में पूजा देओल को पहली बार देखकर हर कोई हैरान है।
बता दें कि सनी देओल की पत्नी पूजा देओल बहुत ही खूबसूरत हैं, हालांकि वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, तो वहीं सनी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
गौरतलब है कि सनी देओल ने पूजा देओल से साल 1984 में शादी की थी। तब से शायद अब करीब 35 साल बाद ये पहली बार मीडिया में दिखी हैं। खैर ये शायद पहली बार है कि पूजा को कहीं पब्लिकली स्पॉट किया गया है।
No comments