Breaking News

जबरदस्त ओपनिंग ओर दर्शकों के प्यार का नतीजे ने इस फ़िल्म को पहुँचाया टॉप पर


हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई मूवी पहलवान कन्नड़ की एक मच-प्रेरित फिल्म है। दर्शकों को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो थिएटर के बाहर भारी भीड़ थी। सुदीप की पहलवान फिल्म को आलोचकों द्वारा भी काफी सराहा गया है, उन्होंने अपनी रिव्यू में फिल्म की प्रशंसा की है।





पहलवान फिल्म ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, रच दिया इतिहास, सोशल मीडिया पर बने धाकड़ जोक्स

सुदीप की फिल्म ऑल इंडिया में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, बता दें कि केजीएफ के बाद, पहलवान फिल्म को भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने कन्नड़ में 7.50 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत की है। वहीं हिंदी भाषा में पहलवान ने 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, पहलवान फिल्म ने हिंदी में केजीएफ फिल्म को पीछे छोड़ दिया। केजीएफ फिल्म ने हिंदी में 2.10 करोड़ की ओपनिंग ली थी।



हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम कमाई के बाद पहलवान फिल्म का कलेक्शन 13.27 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। वहीं ओवरसीज में फिल्म ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया है, यानी कि पहलवान फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 17.27 करोड़ का बिजनेस किया है। इस कमाई के साथ, पहलवान फिल्म को एक झटके में ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया।

No comments