किया मोटर्स की अगली पेशकश नई SUV कार दे रही इन बड़ी कम्पनियों को टक्कर
किया मोटर्स एक बहुत बड़ी ऑटो कंपनी है। किया ने अपनी एक सबसे बेहतरीन सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च से जुड़ी एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है। कंपनी ने बताया है, कि इस कार को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जा सकता है। भारत देश में यह किया मोटर्स की पहली कार होगी। इस कार की कीमत 10 से 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, रेनो डस्टर, निसान किक्स, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा। किया सेल्टोस की बुकिंग जुलाई में शुरू होगी। कंपनी ने अपनी इस कार को शोरूम के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये बेचने की योजना बनाई है। किया मोटर का मानना है, कि यह सेल्टोस के साथ लॉन्च तक भारत देश में 265 टचपॉइंट शुरू करेगी। आप इस कार को खरीद सकते हैं।
इस एसयूवी के डिजायन और फीचर से जुड़ी बहुत ज्यादा जानकारियां मिल रही हैं। यह कार आठ सिंगल टोन और पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आती हैं। इस कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, 8-स्पीकर वाला बॉस साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरिफायर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपनी का मानना है, कि इस कार में हुंडई वेन्यू की ई-सिम टेक्नोलॉजी भी मिलती है। कंपनी ने अपनी इस यूवीओ कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी है। यह फीचर किया के सभी ग्राहकों के लिए तीन साल तक फ्री है। इस कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और रियरव्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे। कंपनी ने अपनी इस कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं।
इस कार में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार सभी इंजन बीएस6 मानदंडों पर अपग्रेड किया गया है। इस कार इंजन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड डीसीटी और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
No comments