Breaking News

एक गेंद और MI के साथ हो गया "खेल', आखिरी ओवर ने रोक दी हर किसी की धड़कनें

 


साउथ अफ्रीका लीग में MI केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. एक गेंद ने केपटाउन का खेल बिगाड़ दिया. डुआन यानसन की एक गेंद पर जायंट्स ने केपटाउन के मुंह जीत छीन ली.

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए केपटाउन ने लीग के 20वें मुकाबले में 5 विकेट पर 165 रन बनाए. रासी वान डर डुसैं ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जायंट्स ने एक गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. जायंट्स ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर अपने लगातार 4 मैचों के हार के सिलसिले को भी तोड़ लिया.

जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा 63 रन क्विंटन डि कॉक ने बनाए, जो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. हालांकि जीत के हीरो नाबाद 48 रन बनाने वाले मैथ्यू ब्रीत्जके रहे, जिन्होंने केपटाउन के मुंह से जीत छीन ली. दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर तक जंग चली.

3 गेंदों पर 4 रन की जरूरत

आखिरी ओवर में जायंट्स को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. अटैक पर यानसन थे. क्रीज पर मैथ्यू और डेविड विली खड़े हुए थे. इस ओवर ने हर किसी की धड़कनें रोक दी थी. ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर जायंट्स 3 रन ही जोड़ पाई. आखिरी 3 गेंदों पर जायंट्स को 4 रन की जरूरत थी.

छक्का जड़ दिलाई जीत

जायंट्स और केपटाउन टीमों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी साफ दिखने लगी थी. एक छोटी सी गलती जीत से दूर कर सकती है. तभी यानसन की गेंद पर जायंट्स को बाय का एक रन मिल गया. इस रन के बाद जायंट्स को आखिरी 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी. यानसन की कोशिश इस 2 रन को बचाने की थी. उनके सामने मैथ्यू खड़े थे. यानसन की गेंद पर मैथ्यू ने फाइन लेग के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया था और इसी के साथ सुपर जायंट्स के अपने अंदाज में जीत दर्ज कर ली.

No comments