Breaking News

नागौर की सलोनी ने 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम हासिल किया

 नागौर जिले के मेंडता की रहने वाली सलोनी ने इंडियन बॉलीवुड क्राउन कॉम्पिटिशन मेंं 'मिस इंडिया' का खिताब जीतकर अपना ही नहीं पुरे राजस्थान का देशभर में नाम रोशन किया. जयपुर मेंं आयोजित हुई इस फैशन प्रतियोगिता मेंं देशभर से 50 से अधिक सुंदरियों ने भाग लिया, जिनको पछाड़ते हुए नागौर की सलोनी ने 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम  हासिल किया. इससे पहले सलोनी ने यूट्यूब डांस कोंटेस्ट डांस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें भी सलोनी विनर रही.



संसार में लोग कभी भी किसी का मन छोटा करने वाली बातें बोल देते हैं.कभी किसी का मजाक बना देते हैं और उसको कुछ भी नहीं समझते अब आपसे हम ऐसे ही एक कहानी पर चर्चा करेंगे.आपको बतादे कहानी नागौर जिले के मेंडता की रहने वाली सलोनी की है.

सलोनी किसान परिवार से है, पिता रामस्वरूप खेती का काम करते हैं और मां आशा देवी गृहणी है. सलोनी को बचपन से ही फैशन शो में जाने का शौक था.लेकिन उनकी हाईट 5 फीट 3 इंच है. हाइट कम होने की वजह से सभी मजाक उड़ाते थे लेकिन सलोनी ने किसी की नही सुनी और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया.

No comments