जानें आंखों के फड़कने का कारण
प्याज काटते वक्त इससे निकलने वाला साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड लैक्रिमल ग्लैंड को प्रभावित करता है। इससे लेक्राइमल ग्लैंड उत्तेजित हो जाता है, जिससे आंखों से आंसू बहने लगते हैं। यही वजह है कि प्याज काटते वक्त आंखों में जलन के साथ आंसू निकलते हैं।
रोते वक्त नाक निकलने का कारण आंसू बनाने वाला ग्लैंड हैं। लैक्रिमल ग्लैंड आंखों के ऊपरी हिस्से में स्थित होता है। बहुत अधिक आंसू बनने की दशा में ये आंखों से बाहर तो निकलते ही हैं बल्कि श्वास नली में भी चले जाते हैं जिससे नाक बहने लगती है।
हाथ-पैर की उंगुलियों के जोड़ को डायरथरॉडायल जोड़ कहते हैं जिसके बीच में एक प्रकार का तरल-पदार्थ होता है। जब इन जोड़ पर हम ताकत लगाते हैं तो इन जोड़ में उपस्थित तरल पदार्थ, गैस के रुप में वहां से रीलीज होता है। ये तरल पदार्थ उंगुलियों के इन जोड़ों को मजबूत बनाती हैं।
लोग आंखों के फड़कने का कारण अच्छे और बुरे से जोड़ कर देखते हैं और ये लोगों का विशवास है जिस पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं। लेकिन मेडिकली मानना है कि ये खराब न्यूट्रिशंस, तनाव, अल्कोहल, ज्यादा कॉफी पीने से, और थकान के कारण होता है।
No comments