नई रिलीज के बावजूद पुष्पा के कलेक्शन पर नहीं है कोई असर
हिंदी भाषा में पुष्पा के कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं आई है. दोनों फिल्मों के रिलीज के बावजूद वो अच्छा व्यवसाय कर रही है.
पुष्पा ने पूरे देश में धमाकेदार कमाई की है. उसकी ये कमाई दूसरे हफ्ते भी जारी है. पुष्पा ने पहले हफ्ते की कमाई के बाद दूसरे हफ्ते भी रफ्तार बरकरार रखी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हिंदी भाषा में इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते की पहले शुक्रवार को करीब 2.31 करोड़ की कमाई की, वहीं शनिवार को इसकी कमाई में इजाफा हुआ और इसने 3.75 करोड़ रुपए बटोर लिए. दूसरे हफ्ते के शनिवार को 4.25 करोड़ कमा कर इस फिल्म ने अब तक 37.20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म सोमवार को भी लगभग 2 करोड़ के आस-पास की कमाई कर चुकी है. ये इस हफ्ते 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश में रहेगी.
No comments