Breaking News

दो मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, जिसकी वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को किया रद्द

 अगर आप आज रविवार को छुट्टी के दिन घूमने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें, अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का फैसला किया है, तब तो ये खबर आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, दरअसल, बीती रात दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के हटिया-राउरकेला रेलखंड पर दो मालगाड़ियों के बीच भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई है, जिससे इस सूट पर रेल यातायात बाधित हो गया है।




दो मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर

दरअसल बीती रात पकरा-कुरकुरा स्टेशन के बीच दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई, ये रेल दुर्घटना इतना भीषण था कि इंजन सहित कई वैगन कोट के परखच्चे उड़ गए, जिसकी वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Hatia Rourkela Train Accident

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

- ट्रेन संख्या 18176 झाड़सुगुड़ा - हटिया मेमु ट्रेन रद रहेगी ।

-. ट्रेन संख्या 18175 हटिया - झाड़सुगुड़ा मेमु ट्रेन रद रहेगी ।

- ट्रेन संख्या 08150 राउरकेला - हटिया पैसेंजर ट्रेन को रद रहेगी ।

- ट्रेन संख्या 08149 हटिया - राउरकेला पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी ।

No comments