पटना से सटे सोनपुर मे दिखा तेंदुआ
पटना से सटे सोनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर में कहीं से भटकता हुआ एक तेंदुआ पहुंच गया। इस तेंदुआ ने दो युवकों को पंजा मारकर घायल कर दिया है। इस कारण लोगों में दहशत कायम हो गया।
लोग बच्चों को घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। जख्मी युवकों को सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि तेंदुआ बैजलपुर केशो स्थित मध्य विद्यालय से नया टोला के बीच गंडक नदी के किनारे कही छुपा हुआ है । लोगों की वहां भारी भीड़ लगी हुई है। वन विभाग को सूचित किया गया है। शनिवार की सुबह उदय सिंह के पुत्र राजन कुमार और एक अन्य युवक पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। पंजे से मारकर उसे घायल कर दिया। तेंदुआ की एक तस्वीर किसी ने मोबाइल से ली है। शनिवार को ही नया टोला के एक और व्यक्ति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। इसमें अधेड़ विद्या दास घायल हो गए।
तेंदुए के डर से लोग घरों में दुबके हैं। वहां के सरपंच भरत सिंह ने बताया इस आशय की सूचना सारण के डीएम तथा स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को भी दिया जा चुका है। किंतु अफसोस जनक की स्थिति यह है अभी तक वन विभाग वहां नहीं पहुंचा है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पहले भी दो बार तेंदुआ आ चुका है। समझा जाता है कि वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटककर गंडक नदी के रास्ते से ये यहां आए हैं।
No comments