एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?
ये सवाल का जवाब उन लोगों को जानना बहुत ही जरुरी है जो की Online field से जुड़े हुए हैं. यदि वो भी अपना affiliate start करना चाहते हैं तब तो उनके लिए Affiliate Marketing कैसे काम करता है जानना बहुत ही आवश्यक होता है।
अगर कोई product based company या organization अपने products की sale बढ़ाना चाहती है तब इसके लिए उन्हें अपने products को promote करना होता है. ख़ास इसीलिए उन्हें अपना affiliate program शुरू करना होता है.
Affiliate Marketing का business commission based का होता है. जब कोई अन्य व्यक्ति वो कोई blogger या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो इस प्रोग्राम को शुरू करने वाला company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि प्रदान करती है.इसके पश्चात उस blogger को अपने blog या website पर उस लिंक या banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है।
चूँकि उस blogger या website owner के sites में बहुत visitors daily आते हैं इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor show किये गए offer को click करता है तब वो product based companies के websites में पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उस blogger को इसके बदले में commission प्रदान करती है.
No comments