Breaking News

लड़कियां अनचाहे बालों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए करें यह काम

 लड़कियों के शरीर पर अनचाहे बाल खूबसूरती में दाग की तरह लगते हैं। महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर वैक्सिंग की मदद से चेहरे और बॉडी के अनचाहे बालों को हटवाती हैं। 


लेकिन इन उपायों के इस्‍तेमाल से कई बार स्किन का कलर भी डार्क हो जाता है या फिर त्वचा पर किसी तरह का इंफेक्शन हो जाता है। इसलिए आज हम आपको एक नेचुरल उपाय बताने जा रहे है। आप घर पर मिल्‍क वैक्‍स ट्राई कर सकते हैं। 

मिल्‍क वैक्‍स बनाने के लिए सामग्री:

बेकिंग सोडा- आधा चम्मच, फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर- 2 टेबलस्पून, खीरे का रस-1 बड़ा चम्मच, दूध- 2 बड़े चम्मच!!

मिल्क वैक्स बनाने का तरीका

मिल्क वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा, फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर, खीरे का रस और दूध को एक बॉउल में मिलाएं। अब इस बॉउल को 11 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें। 

इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर ब्रश की मदद से लगाएं। एक बार जब यह ड्राई हो जाए तो इसे पील करके हटा लें। इससे आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी और आपकी स्किन निखरी नजर आएगी।

No comments