Breaking News

शादी वाले दिन दूल्हा अपनी दुल्हन के बारे में सोचता है यह बातें ,जानें

 हर कोई अपनी शादी का सपना देखता है। शादी जीवन का सबसे हसीन पल होता है। लड़कियां शादी करके दूसरे परिवार में चली जाती हैं


इन सब बातों को सोचकर वह अक्सर टैंशन में रहती हैं। जिस तरह अपने आने वाले कल की फिक्र लड़कियों को होती है, उसी तरह लड़के भी अपने रिश्ते को लेकर सोच में रहते हैं। 

किस तरह की बातों के बारे में सोचते हैं लड़के:

# हमेशा दूल्हे को इस बात की चिंता रहती है कि लड़की उनके परिवार की सही तरीके से देखभाल कर पाएगी या नहीं। वह मेेरे टेस्ट को पसंद करेगी या नहीं। 

# शादी अगर अरेंज है तो लड़का सोचता है कि लड़की खूबसूरत है या नहीं, कहीं दोस्तों मेें उनका मजाक न बन जाए।

# सैल्फ रिस्पैक्ट हर किसी के लिए बहुत मायने रखती हैं। लड़का हर समय इस बात को लेकर कशमकश में रहता है कि वह परिवार के रीति रिवाज को सही तरीके से निभा पाएगी या नहीं।

# लड़का शादी की कुछ रस्मों को लेकर भी चिंता में रहता है। जूता चुराई कि रस्म सालियों से आमना-सामना होने का उसे डर रहता है।

No comments