Breaking News

महिलाएं अपने होठों के कालापन जड़ से खत्म करने के लिए करें यह उपाय

 आजकल कई महिलाएं हैं जो होंठों के कालेपन से परेशान है। कई बार शरीर में मेलेनिन के अधिक प्रोडक्‍शन के कारण चेहरे की त्‍वचा पर पिगमेंटेशन की समस्‍या हो जाती है। 


कई बार होंठों के आस-पास पिगमेंटेशन की वजह से कालापन नजर आने लगता है। ऐसा होने से चेहरे की सुंदरता प्रभावित होने लगती है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचारों को आजमा सकती हैं, जो पिगमेंटेशन की परेशानी को कम करते हैं।

कालेपन को दूर करने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपचार

# आप ओट्स से तैयार स्‍क्रब को लगा कर होंठों के आस-पास के कालेपन को दूर कर सकती हैं। इस पेस्‍ट से होंठों के आस-पास की त्‍वचा को स्‍क्रब करें। आप चाहें तो यह स्‍क्रब आप पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं।

# अगर आपके होंठों के आस-पास कालापन है तो आप एक छोटे साइज का आलू लें। उसे छील कर बीच से दो भागों में काट लें। अब आलू के टुकड़े से उस स्‍थान पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।

# एलोवेरा में एलोसिन नाम का तत्‍व होता है, इससे त्‍वचा का रंग निखरता है। अगर आपके मुंह के आस-पास कालापन है तो आप एलोवेरा जैल से दिन में 2 से 3 बार मसाज जरूर करें, इससे कालापन दूर हो जाएगा।

# विटामिन- A और C से भरपूर पपीता भी पिगमेंटेशन की परेशानी को कम करता है। इसके लिए आप पपीते का पैक बना कर चेहरे पर लगा सकती हैं। 

No comments