शरुआत में HIV होने पर दिखाई देते है ऐसे लक्षण,आप भी ऐसे रखें ख्याल
H
IV पॉजिटिव होना जरूरी नहीं कि सेक्स की वजह से ही हुआ है। इसके कई कारण है। एचआईवी जानलेवा बीमारी है, शुरुआत में इस बीमारी का इलाज नहीं कराने से यह एड्स का रूप ले लेती है। इसलिए जितनी जल्दी इसके बारे में पता लग जाए, सही रहता है। एचआईवी के लक्षण में बिना किसी कारण के हमेशा थकान महसूस करना जैसे लक्षण दिखाए देते है।
HIV होने पर दिखाई देते है ऐसे लक्षण
यदि थकावट हद से अधिक हो, इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कम उम्र में ही जोड़ो में दर्द और सूजन होना, दो-तीन दिन में बुखार आ जाना और लगातार ऐसा होना, मसल्स में तनाव या अकड़न होना भी एचआईवी का लक्षण होता है।
सिर में अक्सर दर्द होता है और दिन चढ़ने के साथ ही दर्द बढ़ जाता है। वजन जरूरत से अधिक कम होता जा रहा है।
बॉडी में लाल चकते या रेशेज होना, खाना खाने के बाद उलटी आ जाना या जी मचलाना, जुकाम की समस्या होना, नाक अक्सर बहना। यह सब एचआईवी के लक्षण है।
ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे।
Post Comment
No comments