Breaking News

प्यार करने से मना करने पर मनचले ने छत पर आकर B.Sc की छात्रा के मारी गोली

राजस्थान के भरतपुर मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक 19 साल की युवती अंकिता की हत्या कर दी गई थी , युवती को उसके घर की छत पर पड़ोस में रहने वाले युवक ने गोली मारी थी ,आरोपी फिल्मी अंदाज में दूसरे मकान से सीढ़ी लगाकर युवती के घर की छत पर पहुंचा था, शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि, सिरफिरे ने एकतरफा इश्क में युवती की हत्या की थी, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची, डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था।



भरतपुर पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम अंकिता है वह ‌‌‌‌‌B.Sc सेकंड इयर की छात्रा थी, अंकिता के माता-पिता स्कूल में टीचर हैं, जो सुबह घर से स्कूल के लिए निकल गए थेकुछ देर बाद अंकिता पौधों पानी डालने के लिए घर की छत पर गई थी, करीब साढ़े 7 बजे घर में मौजूद छोटी बहन कनिष्का को गोली चलने की आवाज और बहन की चीख सुनाई दी, वह तुरंत भागकर ऊपर पहुंची तो बड़ी बहन खून से लथपथ पड़ी हुई थी, वहीं, पड़ोस में रहने वाले सुनील जाट घर से भागता हुआ दिखाई दिया, वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गयाथा,

घर से जाते वक्त अंकिता के माता-पिता आगे और पीछे दोनों दरवाजों पर ताला लगा गए थे, वह इसलिए, क्योंकि अंकिता और उनकी बहन सो रही थी। आरोपी सुनील का घर अंकिता के घर के पीछे है। ऐसे में जब सुनील ने देखा कि अंकिता के माता-पिता घर से जा चुके हैं तो फिल्मी स्टाइल में अपने घर की छत से सीढ़ी लगाकर दूसरे घर की छत पर पहुंचा गया और इसके बाद दूसरे मकानों की छत से होता हुआ तीसरे घर (अंकिता के घर) की छत पर पहुंचा।

भरतपुर पुलिस का मानना है कि छत पर ही अंकिता को अकेला देखकर उसने कुछ बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन, जब अंकिता नहीं मानी तो उसने पेट में गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था, आसपास के लोग अंकिता को अस्पताल ले गए, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आरोपी की तलाश की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला, अंकिता के माता-पिता रास्ते में थे, तभी उन्हें वारदात की सूचना दी गयी थी ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और युवती के बीच पहले भी विवाद हुआ था, बाद में राजीनामा करवा दिया गया था ,मृतका के पिता ने बताया कि वे और उनकी पत्नी ड्यूटी पर स्कूल गए हुए थे। पीछे से सुनील घर में घुसा, सुनील बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था, वह आए दिन उसका पीछा करता रहता था।

No comments