Breaking News

भारतीय तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को किया अलविदा

 भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की ऐलान कर दिया है। अशोक डिंडा का अंतरारष्ट्रीय करियर उतना सफल नहीं रहा जितना वह घरेलू क्रिकेट में सफल रहे। घरेलू क्रिकेट में डिंडा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अशोक डिंडा ने अपने करियर की शुरूआत वेस्ट बंगाल की टीम से की थी। 



36 साल के डिंडा ने भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने क्रमश : 13 और 17 विकेट लिए हैं। डिंडा भारत के लिए टी20 में एक सफल गेंदबाज रहें हैं लेकिन उन्हें टीम में कम ही मौके मिले। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो डिंडा ने 116 मैचों में 420 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। 



अशोक डिंडा ने आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेला है। वह सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ जुड़े। उसके बाद डिंडा केकेआर, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के सदस्य रह चुके हैं। डिंडा ने आईपीएल के 78 मैचों में 69 विकेट अपने नाम किए हैं। 

No comments