Breaking News

क्या आपके भी हैं कान में बाल, तो आप भी जरुर जानिए ये काम की बात

 


पने देखा होगा कई लोगों के कान के बाल होते है। जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं उन्हें लोग कंजूस और चालाक संझते हैं। लेकिन अगर आपके कान पर बाल दिखाई देते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आप किसी जानलेवा बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं।


कान के बालों का राज:

2016 में हुई एक रिसर्च के अनुसार कान पर जिन लोगों के बाल होते हैं, वह हृदय रोग से पीड़ित होते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों को कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है।

कान पर बाल आने की समस्या आज के समय में जैनेटिक से ज्यादा भागदौड़ भरे जीवन के कारण होती है। लेकिन सबसे ज्यादा ये समस्या सिगरेट पीने वाले लोगों के साथ देखी जा रही है।

रिसर्च के अनुसार आपके कान और हार्ट अटैक में गहरा कनेक्शन होता है।  टीम ने पाया कि ऐसे लोगों में हार्ट अटैक का समस्या ज्यादा पाई गई जिनके कान पर अधिक बाल थे। अगर आपके कान पर भी बाल आते हैं तो इसे साधारण बात समझ कर इग्नोर न करें।

No comments