महिलाएं पीरियड्स के दौरान पैड न हो तो इन चीजों का कर सकती है इस्तेमाल,आप भी जानिए
क
ई बार पीरियड्स अचानक आ जाते है या समय मिस हो जाते है। आपके पास उस फ्लो को रोकने के लिए कुछ है भी नहीं तरो अपने आप अपने दोस्तों से पैड मांग सकते है लेकिन अगर आपके आसपास दोस्त भी न हो तो? घबराइए नहीं हम आपको कुछ ऐसे जुगाड़ बता रहे हैं जिन्हें आप मुसीबत की घड़ी में अपना सकती हैं।
इन चीजों का कर सकती है इस्तेमाल
# आपके बैग में रूमाल तो रहता ही है, फिर टेंशन किस बात की। बस फोल्ड करके पैड के जगह पर इस्तेमाल कीजिये।
# हर टॉयलेट में टॉयलेट पेपर रहता है, बस फिर क्या उसको मोड़े और पैंटी में लगायें और हो जाये थोड़े देर के लिए बेफिक्र।
# अगर पीरियड का फ्लो बहुत ज्यादा हो रहा है और टॉयलेट पेपर से काम नहीं हो रहा है तो सैनेटरी नैपकीन के जगह पर मोजे का इस्तेमाल कीजिये। टॉयलेट पेपर में रैप करके इसको पैंटी में रखें।
# घर पर हैं और सैनेटरी नैपकीन खत्म हो गया है, बाहर जाना पड़ेगा। क्या करेंगे? उस वक्त के लिए आप वाश क्लॉथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments