Breaking News

अगर गोवा घूमने जाएँ तो इन 5 कामों से कभी ना चुकें, वरना ट्रिप रहेगी अधूरी,आप भी जानिए

 हमारे देश में बहुत सी ऐसी खूबसूरत जगह है जिनकी लाइफ देखते ही बनती है। इसी तरह गोवा की नाईट लाइफ विश्वभर के कुछ खास जगहों की नाईट लाइफ में ऊपरी क्रम में दर्ज है। आप गोवा जाते हो और गोवा की नाईट लाइफ के मजे नहीं लेते हो तो ऐसे में आपका गोवा जाना बेकार है।

गोवा जाकर जरूर करें ये काम:

# अगर आप गोवा जाओ तो व


हां होने वाली क्लब पार्टीज का हिस्सा जरूर बनें। बेशक आपने और भी क्लब पार्टीज की होंगी लेकिन यहाँ आपको अलग ही मजा आएगा।

# कई लोग गोवा जाकर भी बीच पार्टी नहीं करते हैं। रात के समय समुद्र किनारे और वह भी देर रात तक ना बैठे तो आपके सच में गोवा में सिर्फ अपना समय बर्बाद किया है।

# अगर आप ग्रुप में गये हैं तो आप बीच पर ही अपने ग्रुप के लिए नाईट पार्टी का इंतजाम करवा सकते हैं। यहाँ पर घंटों एक दूसरे से बात करने के मजे ही कुछ और होंगे।

# आप अगर अपनी प्रेमिका के साथ हैं तब भी आप कैंडल डिनर से लेकर देर रात तक लजीज भोजन का मजा बीच पर ही ले सकते हैं।

# गोवा में कई सारे रेस्टोरेंट देर रात तक खुलते हैं जहाँ आप अकेले या अपने साथी के साथ घंटों बैठ सकते हैं। रात के समय आप गोवा में जी भरकर कोल्ड्रिंक या बियर जैसी चीजें एन्जॉय कर सकते हैं।

No comments