Breaking News

फेसबुक पर आया फ्रॉड करने का नया तरीका, आप भी जान लीजिये कही आप ठगे ना जायें

दोस्तों हम आज आपको एक ऐसे फ्रॉड के बारे में बताना चाह रहे है जो आप सोच भी नहीं सकते जी हां दोस्तों तो फ्रॉड करने वाली लोगों ने अपना तरीका बदल दिया है और वह भी अभी स्मार्ट हो चुके हैं ।



दोस्तों तो आजकल लोग फेसबुक स्कैम कर रहे हैं आप सोच रहे होंगे फेसबुक से कैसे स्कैम होगा तो मैं इसकी पूरी डिटेल आपको बताने वाला हू   दरअसल  कल मुझे एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया जिस फ्रेंड को मैं अच्छी तरीके से जानता  था  मैंने भी फ्रेंड की फोटो देख कर जल्दी से एक्सेप्ट कर लिया  फिर उस फ्रेंड ने उसे 5000 रुपये की डिमांड की और बोला मैं कल लौटा दूंगा।

अब क्योंकि मेरा फ्रेंड है तो मुझे हेल्प करनी थी उसकी  तभी मुझे कुछ ऐसा दिखा जो मैं आपको बताऊंगा  दोस्तों मैं बता दूं तो यह फ्रेंड मेरा नहीं था इसने मेरे फ्रेंड की जैसी ही आईडी क्रिएट करके उसमें मेरे फ्रेंड की प्रोफाइल पिक्चर लगा कर मेरे फ्रेंड का बैक कवर लगाकर मुझे अपना फ्रेंड जाहिर करना चाहता था ।

दरअसल दोस्तों यही फ्रॉड है  अब यह फ्रॉड हमसे हमारे इमोशन के साथ खेलते हैं  आपके पास भी आपके ही फ्रेंड का  फ्रेंड रिक्वेस्ट  आ सकता है वह आपसे पैसे मांगेगा।

अब बात आती है इससे कैसे  पहचाने कि आपका फ्रेंड नहीं फ्रेंड के रुप में कोई और है 

  • जैसे ही आपका फ्रेंड के जैसे दिखने वाली आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे सबसे पहले उसके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही उसके अबाउट इनफॉरमेशन  चेक करें ।

  •  फिर आप अपलोड की हुई फोटोस में जाए और उसमें अपलोड की  तारीख औऱ टाइम को देखें  टाइम अगर जल्दी का ही दिखे तो समझ जाए आपका  दोस्त नहीं है ।

  • तुरंत ही उस दोस्त को फोन करें अगर आपके पास उसका नंबर है नहीं तो कैसे भी कांटेक्ट करें और उसको इसके बारे में बताएं 
  •   पता चलते ही उस आईडी को  रिपोर्ट करें ।
  • No comments