रिलेशनशिप में दरार का मुख्य कारण है ये बातें, आप भी जरूर जान लें ये बातें
रि
श्ते बनाना तो आसान है लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है। रिश्ते बड़ी मुश्किल से बनते हैं लेकिन फिर हम कुछ ऐसी ग़लतियाँ कर जाते हैं कि उन रिश्तों के धागों को टूटने में बिलकुल भी वक़्त नहीं लगता है। मेहनत से, दिल से बने रिश्ते बस यूँ ही धुआँ हो जाते हैं। आज आपको बताना चाहूँगा कुछ ऐसी बातें जिनकी वजह से आपके रिश्तों में खटास पड़ जाती है।
रिश्तों में खटास की वजह:
# नया-नया रिश्ता बना हो तो ज़ाहिर है कि सेक्स होता है लेकिन वक़्त के साथ एक कपल बिज़ी हो जाता है और फिर सेक्स के लिए वक़्त निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये रिश्तों के ख़राब होने का बड़ा कारण है।
# हर रिश्ते की नींव ही विश्वास पर रखी जाती है। अगर आप अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं करते या किसी वजह से आपको उनसे जलन होने लगी है तो समझ लीजिये आपका रिश्ता ख़त्म होने की कगार पर आ खड़ा होगा।
# कई बार हम अपनी भावनाओं को दबा जाते हैं कि हमारे पार्टनर को दुःख ना पहुंचे। लेकिन इस तरह अंदर ही अंदर घुटना रिश्तों का गला घोटने के बराबर है।
# जब रिश्ता थोड़ा सा पुराना हो जाता है तो लगने लगता है कि चलो पार्टनर तो है ही, अब बाक़ी चीज़ों पर ध्यान दे दें। हम उन्हें उस गंभीरता से नहीं लेते जिसकी ज़रुरत है।
# हर इंसान से ग़लतियाँ होती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने पार्टनर की ग़लतियाँ हमेशा के लिए याद रखें, समय-समय पर उन्हें याद दिलाएँ या उनसे बदला निकालें। माफ़ कीजिये और आगे बढ़िए।
No comments