Breaking News

वैलेंटाइन वीक के बाद अब शुरू हो गया है एंटी वैलेंटाइन वीक, देखें कैसे उतरता है प्यार,जाने

 हाल ही बीते सप्ताह में लोगों का प्यार सिर चढ़कर बोल रहा था लेकिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बीतने के साथ अब प्यार का मौसम खत्म हो चुका है। अब एंटी वैलेंटाइन वीक शुरु हो चुका है।  जो कपल अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं, वे ‘एंटी वेलेन्टाइन वीक’ का इंतजार कर रहे होते हैं और अपने पार्टनर से बदला लेते हैं। 15 फरवरी से इस वीक की शुरुआत हो जाती है।

दिन पर दिन ऐसे उतरता है प्यार

# स्लैप डे(15 फरवरी): स्लैप डे उन लोगों के लिए होता है, जो अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। इस दिन आप अपने धोखा देने वाले पार्टनर को भावनाओं को थप्पड़ मार सकते हैं।

# किक डे(16 फरवरी): किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है। जिन लोगों ने भी अपने रिश्ते में नकारात्मक विचारों को देखा है, इस दिन वह अपने दिमाग से इन नकारात्मक विचारों को निकाल सकते हैं।

# परफ्यूम डे(17 फरवरी): हर साल 17 फरवरी को परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जाता है। प्रेमी कपल इस दिन एक-दूसरे के परफ्यूम देते हैं। परफ्यूम डे प्रेम प्रकट करने का पॉजिटिव डे होता है।

# फ्लर्टिंग डे(18 फरवरी): प्रेमी कपल रिलेशनशिप में रहते हुए भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। दरअसल, इस दिन वह किसी दूसरे शख्स के साथ फ्लर्ट करके अपने पार्टनर को परेशान करते हैं।

# कन्फेशन डे(19 फरवरी): कन्फेशन डे पर आप अपनी भावनाओं को अपने क्रश के सामने स्वीकार कर सकते हैं। यह दिन आपको एक-दूसरे के साथ खुलकर बात करने का सही मौका देता है।

# मिसिंग डे(20 फरवरी): मिसिंग डे अपने पार्टनर को मिस करने का मौका होता है। इस दिन आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। आपके पास इस दिन पूरा अवसर है उन्हें यह बताने का कि ‘आप सच में उन्हें याद करते हैं।

# ब्रेकअप डे(21 फरवरी): ब्रेकअप डे किसी भी खराब हो रहे रिश्ते को खत्म करने का सही दिन होता है। जिस रिश्ते में आप खुश नहीं हैं और आपको घुटन महसूस हो रही है, उससे निकलने का यही सही समय है।


No comments