बाजारों में कब से मिलने लगेगी कोरोना वेक्सीन,पढ़े पूरी जानकारी
भारत में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन को शुरू हुए 18 दिन हो चुके हैं। अब तक 40 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सरकार की मानें तो सिर्फ 18 दिनों में इतने लोगों को टीका दुनिया में किसी भी देश में नहीं लगे हैं।
भारत में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। अभी हेल्थ वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है। भारत में टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था।
इस बीच कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर खुले बाज़ार में कोरोना का टीका कब से उपलब्ध होगा। आम लोगों के लिए टीका कब से उपलब्ध हो पायेगा। आम लोग से कब खरीद पाएंगे। इसे लेकर अब केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। अंग्रेजी अखबार बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इसे लेकर एक अहम खबर प्रकाशित की है। खबर के मुताबिक केंद्र सरकार बाज़ार में टीका उपलब्ध कराने के लिए विचार कर रही है। भारत में मार्च-अप्रैल के महीने पर बाज़ार में टीका उतार सकती है। इसका मतलब ये है कि कोरोना वायरस वैक्सीन आम लोग महीने बाद बाज़ार से खरीद सकेंगे।
केंद्र सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाएं, इसलिए बाज़ार में ज़ल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है। केंद्र सरकार इसकी योजना बना रही है।
No comments