Breaking News

इस तरह के ऑलराउंडर प्रदर्शन को क्रिकेट की दुनिया मे रखा जाता है हमेशा याद


नई ओर रोचक जानकारी के लिए फॉलो करें हमारे न्यूज़ चैनल को तो आपको सीधे लिए  चलते हैं क्रिकेट की दुनिया मे हुए बने हॉल ही में नए रिकॉर्ड की तरफ जी हाँ दोस्तों अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए डॉरेन स्टीवन्स के दोहरे शतक और सैम बिलिंग के शतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 482 रनों का विशाल स्कोर बनाया और पारी घोषित कर दी। स्टीवंस ने 237 रनों की पारी खेली। यह उनके कैरियर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गया। इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 138 रन की बेहतरीन खेली।







जवाब में खेलने उतरी यार्कशायर की टीम 269 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में एक बार फिर सैम बिलिंग्स ने शतकीय पारी खेली और केंट की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस पारी में सैम बिलिंग्स ने 122 रन बनाए। इस प्रकार यार्कशायर को जीत के लिए 551 रनों का विशाल स्कोर लक्ष्य मिला। अंतिम पारी में यार्कशायर के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम मात्र 117 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में स्टीवंस ने 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए।




इस प्रकार स्टीवंस ने दोहरा शतक के साथ साथ 5 विकेट झटके और इतिहास रच दिया। सैम बिलिंग्स और स्टीवंस के ऐतिहासिक प्रदर्शन एवं शानदार खेल की बदौलत अपनी टीम केंट को 433 रनों के विशाल अंतर से जीत दिलाई।

स्टीवंस द्वारा किया गया गेंद और बल्ले से यह लाजवाब एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन क्रिकेट जगत में सदा याद रखा जाएगा।

No comments