Breaking News

दिशा पटानी ने पिंक ड्रेस में शेयर की बोल्‍ड तस्वीरें देखकर उड़ जाएंगे होश

 आपको पता होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं | उनके फैन्स की लिस्‍ट लंबी है | अब दिशा पटानी ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके अपने फैन्स को बेताब कर दिया है | 



दरअसल, दिशा पटानी ने पिंक ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर की है | तस्वीर में वो बेहद बोल्‍ड एंड ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं

तस्वीर में दिशा पटानी पिंक स्‍ट्रीप्‍ड ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं | वो खुले बालों में पोज देती नजर आ रही हैं | तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं तथा इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं | एक यूजर ने लिखा है, "हमेशा की तरह हॉट |" एक और यूजर ने लिखा है, "हाए गर्मी |" एक और ने लिखा है, "किलर आईज़ |' एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आप ऐसा कातिल लुक क्‍यों दे रही हो |" एक और ने लिखा है, "पहले ये बताओ टाइगर श्रॉफ आपके ब्‍वॉयफ्रेंड हैं या नहीं |" 

आपको बता दूँ, इससे पहले दिशा पटानी ने येलो बिकिनी में तस्वीर शेयर किया था | इस तस्वीर में वो लहरों के बीच पोज देती हुई दिखाई दे रही थी | हाथ में लकड़ी पकड़े हुए वो एक्वामैन का पोज़ दे रही थी | येलो बिकिनी वाली तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्‍शन में लिखा था,

काम की बात करें तो दिशा पटानी जल्द ही प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी | इसके अलावा वो मोहित सूरी की फिल्म "एक विलेन 2" में दिखाई देंगी |

No comments